Tuesday, December 31, 2013

ग़ज़ल


कुछ तो है कहीं, ये जो थोड़ा प्यार सा है
नशा है तेरा, चाहत या इक ख़ुमार सा है.

मिला करता है मचलकर रोज ही तू मुझसे 
रहता बेवक़्त फिर भी तेरा इंतज़ार सा है.

न बीता कोई भी लम्हा इस तरह पहले 
जिस तरह दिल अब मेरा बेक़रार सा है.

महसूसा तुझे मुझमें ही कहीं हर मर्तबा
बहता मेरी रग-रग में तेरा दीदार सा है.

छू गयी आकर कुछ ऐसे ये दस्तक तेरी
इन साँसों में ही इस जीस्त का दरबार सा है.

तू ही सुकून, है ख़्वाहिश, चैनो-अमन मेरा
मेरी हर नब्ज़ को समझता चारागार सा है.

प्रीति 'अज्ञात'

Thursday, December 26, 2013

हो सके तो.....


बीता ये वर्ष भी
ठीक उसी तरह
जैसे कि हर बार
बीतता आया है.
वही विश्वासघात,
थोथी मानसिकता,
घिनौनी सोच,झूठा अपनापन
नक़ली रिश्ते, खोखले वादे 
और स्वार्थ-सिद्ध होते ही
जहर उगलते लोग.

मर-मर के देते रहे
साथ जिनका
हाथ उन्हीं ने झटका
सबसे पहले.
आरोप-प्रत्यारोप में
कुचलता गया हर एहसास,
बदल गये रिश्ते,
उखड़ने लगी आवाज़ें,
उलाहने, ताने, बेबसी
और आहत, व्यथित मन.

प्रण इस बार भी वही
कि अब ना करेंगे
किसी पर कभी विश्वास
पर ये भी खबर है
होगा फिर यही सब कुछ
शायद नये रूप में
क्योंकि नहीं ढाल पाए
खुद को, जमाने के रंग में
हम समझ सके
न ही औरों ने कोशिश की.

पर आज फिर से सुनो
जो कहा है, अब तक
सच्चाई से भला, तुम सब
मुँह मोडोगे कब तक ?
एक ही ज़िंदगी है, जो
फिसल रही है, शनै:-शनै:
अपने अंतिम पड़ाव की ओर.
हो सके, तो जी लो इसे
वरना यूँ ही गुजर जाएगी,
ये भी..................हाँ,
ठीक तुम्हारी-मेरी तरह....!

प्रीति 'अज्ञात'

Thursday, December 19, 2013

ग़ज़ल

धड़कनों ने साँसों को करके ग़ुलाम भेजा है
ज़िंदगी संग मौत का ये पैग़ाम भेजा है

थक गये करते-करते जी- हज़ूरी दुनिया की
आज हमने खुद से, खुद को सलाम भेजा है.

इक उम्र होती है यादों की भी, कब तक जिलाते उनको
अब इक लिफ़ाफ़ा तेरे शहर से, अपने नाम भेजा है.

है रात काली और साया भी गुमशुदा सा हुआ 
ख़ुदा तूने साथ में ये कैसा, इंतजाम भेजा है

.है मतलबी सब लोग, साथ वक़्त के  बदल जाते हैं
इस हक़ीक़त को बताकर मुझे, किस्सा तमाम भेजा है.

इस मुफ़लिसी में अश्क़ तो चुपचाप बस गिरते रहे
अपनी दुआ का फिर भी उन्हें,देखो ईनाम भेजा है. 

ना मानी हार, थे गुमनाम पर ज़िंदा अभी
हैं ख़ुशनसीब जो तूने ही मेरा क़त्ले आम भेजा है.

प्रीति अज्ञात'

सच कहना !


मत देखना तुम मुझे अब कभी पलटकर
कि नहीं देख सकोगे, मेरे चेहरे की ये उदासी
रख लेना जोरों से हाथ अपने कानों पर,
जो कभी आहट सुनो, आने की तुम ज़रा-सी.

झटक देना सर अपना, जब बनने लगे
आँखों में बीते लम्हों की तस्वीर्रे
नहीं बदल सका है कोई चाहकर भी 
हाथों की लकीरें और बेबस तक़दीरें.

कोई प्यार से पुकारे, न सुनना उसे भी

मेरा नाम तक जेहन में न आने देना
यादों का क्या, मुफ़्त ही मिल जाती हैं
भुला दो हँसकर, बस दिल तक न जाने देना.

हाँ, कह दो अब अकड़कर कि ये तो तुम

बड़ी ही आसानी से कर पाओगे
पर सच कहना, क्या तुम भी फिर
मेरी ही तरह यूँ घुट-घुटकर न मर जाओगे ?

प्रीति 'अज्ञात'

Tuesday, December 10, 2013

कुछ यूँ भी.....

ये दिखता कठोर है
पर है मुलायम
चीरा जा सकता है
इसे बेहद आसानी से.
ज्वलनशील है
पानी में मिलते ही.
लगता तो है,
बड़ा चमकीला और साफ
पर ज़्यादा रोशनी में
खो देता है अपनी चमक
दिखता है तब फ़ीका सा
उदासी की रंगत लिए हुए.

उबलने में लेता है
बहुत ही वक़्त
पर पिघल जाता है 
बिल्कुल आसानी से.
ज़्यादा उपयोग से
डर है, रक़्त-चाप के
बढ़ जाने का
संपर्क में आने पर
साँस लेना ही मुश्किल
जो मिली नज़रें, तो
ख़तरा है, कि फिर कभी
कुछ दिखाई ही  दे,

उत्तम संचालक है
ऊष्मा और विद्युत-तरंगों का
इसलिए ही तो
देता है रोशनी, हर घर में.
परोपकारी इतना कि
रासायनिक-प्रक्रिया के दौरान
'बॉन्ड' बनाने के लिए
दे देता है ये अपना 
'नकारात्मक-आवेश' भी
खुश होकर.
कहीं इसे "दिल" तो
नहीं समझ बैठे आप ?
या ख़ुदा ! ये तो
"सोडियम'' के 'भौतिक-गुण' हैं...

प्रीति 'अज्ञात' @ :)

Monday, December 9, 2013

माँ

स्कूल के दिनों में कभी लिखी गयी ये पंक्तियाँ, आज अचानक ही डायरी में मिल गईं. पढ़कर बहुत हँसी भी आई. 'माँ' पर लिखने को कहा गया था, और मैंने ये लिखा.....

     ** माँ **

नहीं कहती वो कभी भी,कि -
टी. वी. देखो ज़रा पास से
और आज स्कूल मत जाओ
बाहर निकलो ठंड में, बिना जैकेट
और आज मत नहाओ
पाल लो आवारा कुत्ते और बिल्ली
और उनके साथ खेलने जाओ
हाथ धोना ज़रूरी नहीं बिल्कुल 
और चलो,पलंग पर बैठकर खाओ !

वो तो कहती है-
आँखें दर्पण हैं जीवन का
ख्याल रखा करो तुम इनका
शिक्षा देन है संस्कृति की
बनो तुम भी जगमगाता सिक्का
सफाई का रहे पूरा ध्यान
और रहो हर मौसम में ज़रा संभल के
पर देना ना भूलना कभी
सभी को उनके हक़ का पूरा हिस्सा.

उसे मालूम है, सब कुछ -
ये जीवन उसने ही तो दिया है
संवारना बस उसे ही आता है
जीते रहें हम बेफिक्री से और 
दर्द उसके आँचल में समा जाता है
काम के बोझ से थककर, ख़ुदा ने सोचा
मेरी बीमारी में कौन देखेगा ये दुनिया
चलो, सबको एक-एक 'माँ' देने में
मेरा भी कुछ नहीं चला जाता है.

प्रीति जैन
कक्षा-९

Sunday, December 8, 2013

हाँ, मैं ऐसी ही हूँ.....


हाँ, मैं ऐसी ही हूँ
झुक जाया करती हूँ
अक़सर ही, अपनों की ख़ातिर
मना ही लेती हूँ अपने
उन रूठे रिश्तों को
माँग लेती हूँ माफ़ी हाथ जोड़
कि छोड़ो, जो हुआ सो हुआ.
नहीं होने पर कोई भी ग़लती
मनाया है तुम्हें, ये सोचकर
कि मेरी खामोश उदासी 
तुम्हें कितना दुख देगी.
देती हूँ सफाइयाँ
औरों की तरफ से
कि तुम मायूस न रहो.

सींचा है मैंने भी
अपनी प्रेम रूपी बगिया को
विश्वास और स्नेह-जल से.
नहीं खड़ी कर पाई मैं
अहंकार की दीवारें
और उसूलों की छत
क्योंकि खाली कमरे में 
दम घुटता है मेरा.
नहीं पहचान पाती अब भी
नक़ाब में छुपे चेहरों को
दिल के रिश्तों में अक़सर
हार ही जाया करती हूँ मैं.

सबका दोषी बनने के बाद
चली तो जाऊंगी मैं इक दिन.
पर याद रखना, तुम सब फिर
रोओगे चीख-चीखकर मेरे लिए
नहीं आ पाऊँगी, मैं तब
चाहकर भी....
पोंछने तुम्हारे आँसू
पर दुख न करना, और
उसी वक़्त, उठाकर देख लेना
मेरी इस तस्वीर को
मैं तब भी, तुम्हें
यूँ ही मुस्कुराती मिलूंगी....

प्रीति "अज्ञात'

मध्यांतर



एक वक़्त था, जब...
पौ फटते ही
सुनाई देती थी
मुर्गे की बांग
मस्जिद की अजान
चिड़ियों की चहचहाहट
दूधवाले की साइकिल की घंटी
नल से गिरते पानी की आवाज़
रेडियो सीलॉन पे बजता साज़.
दौड़कर लपका करते थे
अख़बार को,
दालान में गिरते ही
और छीन लेते थे,
अपना-अपना पन्ना
सब्जी वाला ही सुना देता था
शहर का सारा हाल
घर में नये सामान के आते ही 
छा जाता था उत्सव
और बाँट आते थे मिठाई
सबको उसका किस्सा सुनाकर.

यूँ तो बहुत दौड़-भाग थी तब भी
लेकिन फिर भी सुकून था कहीं
और अब ?
अब तो.....
मोबाइल ही जगाता है
सुबह-सुबह, एक निश्चित ध्वनि से
चिड़ियों की मधुर वाणी
घुट रही है बंद खिड़की के बाहर
दूध भी वसायुक्त, और वसामुक्त
हो चला है, पॅकेट का
पानी संरक्षित है, बोतलों में
टी. वी. दिखा देता है
कुछ अख़बार और कुछ 
बेकार की खबरें
मिठाई अब न बँटती न
खाई जाती हैं.

कुकर की बजती सीटी के साथ
होता है दिन का आगाज़
सब्जियों को काटते हुए
तय हो जाती है पूरी दिनचर्या
चलता है दिमाग़, एक साथ
न जाने कितनी जगहों पर
इस बीच घनघना उठता है,
कई बार फोन भी, जो
जीवन का सबसे अहं हिस्सा बन
थमा देता है, अपनी मर्ज़ी से
कभी उम्मीद, कभी मायूसी.

हाँ, चल तो रही है, 'ज़िंदगी'
उसी दिनचर्या से.
सूर्योदय भी वही है
और सूर्यास्त भी
दिखाई देती हैं, पौधों में
अब भी कलियाँ
फूल भी खिल रहे हैं
वही पहले की तरह
पर फिर भी कोई
बुझा-बुझा सा है
क्योंकि बदल गया है अब
इन सबके बीच का
'वो पहले सा समय'.

प्रीति 'अज्ञात'

Friday, December 6, 2013

तेरी-मेरी बातें....



उफ्फ, मेरे स्नेहिल हृदय
क्या हो गया है रे तुझको !
क्यूँ अब तुम खुद से ही खुद को
छुपाए फिरते हो ?

ये चुप्पी कैसी है पसरी
तेरे - मेरे दरमियाँ
कि अब तो ख्वाब में भी तुम
मुँह फुलाए मिलते हो !

है नाराज़गी, मुझसे तेरी 
या मायूसी छाई बस यूँ ही
जो पागलों से तुम यूँ
बौखलाए फिरते हो !

कभी सोचूँ, क्या पता
छेड़ रहे हो मुझको
और बेवजह ही बनके
इतराए फिरते हो !

हटो, छोड़ो ना !
क्या अब डरना,
मेरे ख्वाबों से
ये तो बस लम्हे हैं
हंसते हैं हम, जी लेते हैं
नहीं होंगेकभी ये सच
पता है ना तुम्हें
फिर यूँ ही मुफ़्त में क्यों
सकपकाए फिरते हो !

आओ ना, बैठो मेरे पास
वो पहले की तरह
बनो सुगंध धड़कनों की
अब सुमन की तरह
कहानी 'एक ही तो है'
कहाँ 'तेरी' या 'मेरी'
फिर क्यूँ इस राज़ को
दिल में दबाए फिरते हो !

ए-मेरे स्नेहिल हृदय
समझो ना, जो है मैने कहा
हमारे बीच अब,गैरों सा तो
कुछ भी ना रहा
यक़ीन नहीं तो, देखो इधर
अब बोलो ना मुझे 
निगाहें फेर के क्यूँ
मुस्कुरा फिरते हो !

प्रीति 'अज्ञात'

Tuesday, December 3, 2013

मिलना तो मेरा तय ही है, तुमसे.....



मिलना तो मेरा तय ही है, तुमसे
इस बार नहीं, तो ना सही
अगले जन्म में,फिर लौटकर मैं आऊँगी
पसर जाऊंगी, बिन बुलाए ही
सर्द से उस मौसम में
तेरे आँगन की धूप बनकर
या बरस जाऊंगी कभी
बारिश के चमकीले मोतियों में ढलकर
हो सका तो वृक्ष ही बन जाऊं, कभी
तेरे उस पसंदीदा गुलमोहर का
जिसे रोज ही देखने का मोह
तब भी ना छोड़ पाओगे तुम
बैठोगे कुछ पल तो मेरे साथ
यूँ कहने को, बैरी दुनिया के लिए
बस वहाँ सुस्ताओगे तुम.
क्यूँ ना बनू मैं 'सूरजमुखी'
जो खिल जाए, रोज ही तुम्हे देखकर
या कि बन छुईमुई, लजा के कभी
खुद ही में सिमट जाऊंगी
ओढ़ा दूंगी आवरण, तेरे दुखो को
बादलों सी छाया बन
और नदिया सी बह, तेरे आँसुओं को
खुद में ही समा ले जाऊंगी
भर दूँगी हर रंग तेरे जीवन में
सदियों के लिए
चाहत की गर्मी से अब
हर गम तेरा पिघलाऊंगी
ए मीत मेरे, ये प्रीत तेरी
सदियों से है, सदियों के लिए
यूँ अभी जाना तय है मेरा,
बस साथ हूँ, कुछ पल के लिए
है ग़म तो बस यही, कि ये दम
तेरे पहलू में ही निकले, तो बेहतर होता
ना होता कुछ भी पास हमारे 
बस इक पल को ही सही
पर साथ ये मुक़द्दर होता
ना करना तू अफ़सोस, इस जमाने का
इसका तो काम ही है, आज़माने का
पर वादा है मेरा, अब भी तुझसे
बन हर रंग तेरे जीवन का
इंद्रधनुष सी तेरे आसमान पर छा जाऊंगी
मिलना तो मेरा तय ही है, तुमसे,और तब
तेरे कहने से भी, वापिस नहीं फिर जाऊंगी.

प्रीति 'अज्ञात'