Friday, December 6, 2013

तेरी-मेरी बातें....



उफ्फ, मेरे स्नेहिल हृदय
क्या हो गया है रे तुझको !
क्यूँ अब तुम खुद से ही खुद को
छुपाए फिरते हो ?

ये चुप्पी कैसी है पसरी
तेरे - मेरे दरमियाँ
कि अब तो ख्वाब में भी तुम
मुँह फुलाए मिलते हो !

है नाराज़गी, मुझसे तेरी 
या मायूसी छाई बस यूँ ही
जो पागलों से तुम यूँ
बौखलाए फिरते हो !

कभी सोचूँ, क्या पता
छेड़ रहे हो मुझको
और बेवजह ही बनके
इतराए फिरते हो !

हटो, छोड़ो ना !
क्या अब डरना,
मेरे ख्वाबों से
ये तो बस लम्हे हैं
हंसते हैं हम, जी लेते हैं
नहीं होंगेकभी ये सच
पता है ना तुम्हें
फिर यूँ ही मुफ़्त में क्यों
सकपकाए फिरते हो !

आओ ना, बैठो मेरे पास
वो पहले की तरह
बनो सुगंध धड़कनों की
अब सुमन की तरह
कहानी 'एक ही तो है'
कहाँ 'तेरी' या 'मेरी'
फिर क्यूँ इस राज़ को
दिल में दबाए फिरते हो !

ए-मेरे स्नेहिल हृदय
समझो ना, जो है मैने कहा
हमारे बीच अब,गैरों सा तो
कुछ भी ना रहा
यक़ीन नहीं तो, देखो इधर
अब बोलो ना मुझे 
निगाहें फेर के क्यूँ
मुस्कुरा फिरते हो !

प्रीति 'अज्ञात'

Tuesday, December 3, 2013

मिलना तो मेरा तय ही है, तुमसे.....



मिलना तो मेरा तय ही है, तुमसे
इस बार नहीं, तो ना सही
अगले जन्म में,फिर लौटकर मैं आऊँगी
पसर जाऊंगी, बिन बुलाए ही
सर्द से उस मौसम में
तेरे आँगन की धूप बनकर
या बरस जाऊंगी कभी
बारिश के चमकीले मोतियों में ढलकर
हो सका तो वृक्ष ही बन जाऊं, कभी
तेरे उस पसंदीदा गुलमोहर का
जिसे रोज ही देखने का मोह
तब भी ना छोड़ पाओगे तुम
बैठोगे कुछ पल तो मेरे साथ
यूँ कहने को, बैरी दुनिया के लिए
बस वहाँ सुस्ताओगे तुम.
क्यूँ ना बनू मैं 'सूरजमुखी'
जो खिल जाए, रोज ही तुम्हे देखकर
या कि बन छुईमुई, लजा के कभी
खुद ही में सिमट जाऊंगी
ओढ़ा दूंगी आवरण, तेरे दुखो को
बादलों सी छाया बन
और नदिया सी बह, तेरे आँसुओं को
खुद में ही समा ले जाऊंगी
भर दूँगी हर रंग तेरे जीवन में
सदियों के लिए
चाहत की गर्मी से अब
हर गम तेरा पिघलाऊंगी
ए मीत मेरे, ये प्रीत तेरी
सदियों से है, सदियों के लिए
यूँ अभी जाना तय है मेरा,
बस साथ हूँ, कुछ पल के लिए
है ग़म तो बस यही, कि ये दम
तेरे पहलू में ही निकले, तो बेहतर होता
ना होता कुछ भी पास हमारे 
बस इक पल को ही सही
पर साथ ये मुक़द्दर होता
ना करना तू अफ़सोस, इस जमाने का
इसका तो काम ही है, आज़माने का
पर वादा है मेरा, अब भी तुझसे
बन हर रंग तेरे जीवन का
इंद्रधनुष सी तेरे आसमान पर छा जाऊंगी
मिलना तो मेरा तय ही है, तुमसे,और तब
तेरे कहने से भी, वापिस नहीं फिर जाऊंगी.

प्रीति 'अज्ञात'

Saturday, November 30, 2013

रेगिस्तान.....


 कहाँ टिक पाता है, कोई 
भीड़भाड़ वाले माहौल में  
ज़्यादा देर तक. 
इक बेचैनी सी  
होने लगती है 
और घुटता है दम 
लड़खड़ातीं हैं साँसें
छटपटाता है मन

और तड़प उठता है,दिल
तलाशने को एक ऐसी जगह
जहाँ जीने के लिए शर्तें न हों
न ही सीमाओं का डर हो
कि जिनको लांघ पाने का भय
मार देता है, जीते जी ही.

जीवन के कटु सत्य
दिलवा ही देते हैं
तिलांजलि, हर रिश्ते की
और रह जाती है
एक कसक बन
कुछ यादें और उम्मीदें
जिन्हें बीच राह ही
मायूस होलौट आना
पड़ता है.

उस वक़्त 
याद आता है 
वो रेत का समंदर
जहाँ मीलों दूर 
एक चेहरा तक नज़र 
नहीं आता. 
पर फिर भी मिलता है 
बेहद सुकून, अपनापन 
उस एकाकीपन में ही. 
एक रिश्ता सा जुड़ गया हो ज्यूँ 
हाथों से फिसलती  
रेत के साथ 
जिसे मुट्ठी में थामने की  
हर अधूरी कोशिश, 

मुँह चिढ़ाते हुए  
बयाँ करती है 
नाक़ाम रिश्ते की 
एक-एक कमजोरी
और उसी के बनते-बिगड़ते टीले
अहसास दिलाते हैं 
स्वप्न-महल के,अनायास ही 
टूटकर बिखर जाने का

चमचमाती रेत,  
साक्षी हुआ करती है 
जीवन के खूबसूरत पलों की. 
एकांत, सुलझाना चाहता है 
कई अबूझ पहेलियाँ 
और मृगतृष्णा याद दिलाती है 
अंजान लम्हों की तलाश में भटकते 
इस पागल मन की. 
यादों का अंतहीन 'रेगिस्तान' 
रोज ही सुनाता है, यूँ तो 
वही एक सी कहानी  
कहने को वहाँ जाकर  
हम सभी हो जाते हैं 
दुनिया से एकदम अलग 
लेकिन पा लेते हैं, ख़ुद को
अपने-आप के 
बेहद करीब ! 
प्रीति 'अज्ञात' 

Friday, November 22, 2013

क्या मिला संघर्ष से...??



कितने वर्षों से जुड़ी हूँ 
अपने इस संघर्ष से. 
छू भी ना पाया, जो था चाहा 
क्या हुआ, उद्देश्य से ? 

खुद की ही,खुद से लड़ाई 
जीत हो या हार हो. 
क्या पड़ेगा, फ़र्क अब? 
कोई भी कारागार हो !! 

मेरे होने का क्या मतलब, 
अब तलक, जाना नहीं ! 
नगमों का हर, लफ्ज़ साथी 
कोई भी ज़ुर्माना नहीं ! 

आज अपने युद्ध से ही, 
हो रही हूँ, मैं अलग ! 
ना पूछना, ऐ 'ज़िंदग़ी'अब 
क्यूँ,हो रही हूँ, विलग!! 

 प्रीति'अज्ञात'

Thursday, November 14, 2013

जीते-जी ना जान सके जो

जीते-जी ना जान सके जो
वो मरने पे क्या जानेंगे

एक मिनट की चर्चा होगी

बस दो पल का ही मौन रहेगा
सोच ज़रा मन मेरे तू अब
सच में तेरा कौन रहेगा
पल में नज़रें उधर फेरकर
वो दुनिया नई बसा लेंगे
जीते-जी ना.........

है इस जग की ये रीत यही

दुर्बल की हरदम हार हुई
कड़वी-छिछली इस बस्ती में
झूठों की जय-जयकार हुई
सच्चाई की क़ब्र खोदकर
सब तुझको उसमें गाड़ेगे 
जीते-जी ना......... 

दर्द भरा है सबका जीवन

दर्द ही सबने बाँटा है
चार पलों की खुशियाँ देकर
बस थमा दिया सन्नाटा है
अपनापन भी दे न सके जो
फिर उनसे हम क्या पा लेंगे
जीते-जी ना..........


जिसको अपना तूने समझा 
सब कुछ तो तुमने वार दिया
कैसे चुनकर उन 'अपनों' ने
अब तुझको ही दुत्कार दिया
बीच भंवर में झूले नैया
और ख़ुद ही हम डुबा लेंगे
जीते-जी ना.........

एक दिवस की पूजा होगी

तीन दिवस का रोना होगा
फिर तेरे फोटो से छिपता
घर का कोई कोना होगा
अब, राज किया जिसने उसकी
शुद्धि करने की ठानेंगे

जीते-जी ना जान सके जो

वो मरने पे क्या जानेंगे

प्रीति 'अज्ञात'

Saturday, November 9, 2013

उलझनें

उलझनें 
वक़्त की तंग गलियों से निकल
फिर उसी दोराहे पर आकर खड़े हैं हम
जहाँ सच और झूठ की दीवारों पर 
विश्वास और अविश्वास की परछाईं है
ख़्वाबों को मुट्ठी में बाँधे हुए
जज़्बात की हालात से कैसी ये लड़ाई है
कभी बनती और कभी बिगड़ती सी
आसमाँ पर बादलों की कितनी तस्वीरें
कैसे खो सी जाती हैं धुआँ होकर
जैसे ज़िंदगी से मेरी तक़दीरें !
आज फिर भीगी पलकें हैं, और दिल में 
वही ख़लिश सी छाई है..... 
रुँधे गले से कंपकँपाते शब्द कहते आकर 
इस ज़ंग में भी तूने मात ही खाई है
वक़्त का जोर या बदक़िस्मती का शामियाना
अपनी तो हर हाल में रुसवाई है
साथ देने को तैयार खड़ी खामोश सी ये 'ज़िंदगी
क्यूँ भला अब तक ना हमें रास आई है ??? 
प्रीति 'अज्ञात'

Friday, October 4, 2013

एक संदेश..... 

 तुम व्यस्त हो, उन्हीं रोजमर्रा के 

ऊटपटांग और फालतू कार्यो में उलझे हुए 
जिन्हें दुनिया 'सामान्य दिनचर्या' और बुद्धिजीवी 
'रोटी की जद्दोज़हद' के विशेषणों से
अलंकृत किया करते हैं.
हँसा करते हैंसब एक-दूसरे पर
जबकि खुद भी वही किया करते हैं.
आख़िर क्यूँ हुआ करती है, 
ये बेवजह की भागादौड़ी 
चेहरे पर अनावश्यक तनाव 
माथे पर बनती कुछ लंबी लकीरें  
हर बात पर खीजना-झुंझलाना 
गुस्से से तना चेहरा 
और अवसाद में डूबे शब्द ! 
ये वो चेहरा तो कतई नहीं 
जिसे शीशे के सामने खड़े हो तुम  
घंटों निहारा करते थे 
आजमाते थे, हर वो उत्पाद  
जो और भी खूबसूरत बनाने का  
दावा किया करता था,
इस साँवले से चेहरे को.
फँस जाया करते थे ना, तुम भी 
उन भ्रामक विज्ञापनों के मायाजाल में 
और उनके गीत भी तो कैसे  
खुश होकर गुनगुनाया करते थे. 
फिर अब ऐसा क्या बदल गया है, कि 
खुद की ही फ़िक्र नहीं रही तुम्हें 
लगे हुए हो, उन सबको खुश करने में 
जिन्हें तुम्हारी भावनाओं की कीमत तक नहीं 
जुड़े हैं वो तुमसे, बस स्वार्थवश 
हर हाल में नाखुश ही रहेंगे, सब 
तुम्हारी सौ अच्छाइयों में से एक बुराई 
ढूँढ ही निकालेंगे, देखना तुम
और वक़्त-बेवक़्त मारा करेंगे ताने भी 
आजमाया हुआ है, मैनें तो ये... 
तो फिर क्यूँ ना, रोज सुबह ही 
कुछ पल निकाल के, जी लो  
उसके लिए भी अब
जिसका पूरा दिन निकल जाता है, हंसते हुए 
सिर्फ़ तुम्हारे एक छोटे से संदेश को पाकर
देखो ना, शायद प्रति-उत्तर से 
तुम्हारा दिन भी बन जाए, कुछ ख़ास... 

प्रीति 'अज्ञात'