Thursday, April 12, 2018

सुनो, लड़कियों!

सुनो, लड़कियों 
अब आ गया है उचित समय 
कि तुम पोंछ आँसू  
उठा लो शमशीरें 
और कर दो उसी वक़्त 
सर क़लम उसका 
जब कोई निग़ाह किसी बदबूदार नाले की
सड़ांध भर, घूरती रहती है तुम्हें
कर दो अंग-भंग उसका
जिसका घिनौना स्पर्श तुमसे
इस संस्कारी समाज में सम्मान से जीने के  
सारे अधिकार छीन लेता है 

वे अपनी निर्वस्त्रता में लिप्त अट्टहास करेंगे 
और साबित करना चाहेंगे
तुम्हारी हर कमजोरी
क्योंकि उनकी विकृत ग्रंथियों में 
यही भरा गया है कूट-कूटकर
कि वे मालिक हैं तुम्हारी देह के
ये सत्तालोलुप तो  तुम्हारे मन पर भी
करना चाहते हैं अतिक्रमण 
इसलिए वही तय करेंगे 
तुम्हारे कपड़ों की लम्बाई 
चाल की सभ्यता 
वाणी की मधुरता 
व्यवहार की शिष्टता 
और हँसने की प्रकृति
देखो, खुलकर न हँस देना कहीं 
निर्लज़्ज़ न क़रार कर दी जाओ 

सुनो, तुम निकल आओ इस
घुटन भरी खंदक से बाहर
कि इस संसार पर उतना ही अधिकार 
तुम्हारा भी तो है 
इससे पहले कि लुप्त हो जाए हमारी प्रजाति 
और मानवता, सहनशीलता, प्रेम
 मात्र क़िताबी बातें रह जाएँ
निकल आओ तुम 
कि आने वाली पीढ़ियों के लिए 
अब हमें ही कुछ करना होगा
ये जिम्मेदारी है हमारी 

करो कुछ ऐसा कि
वे घबराएँ रात को बाहर निकलने से 
कम्पन हो देह में उनकी 
काम पर अकेले जाने में 
यात्राएँ भयभीत कर दें उन्हें 
और चीख-चीखकर करने लगें वे 
ट्रेन में पुरुष डिब्बे की मांग
तो छुप जाएँ कभी 
अपने ही घर के बेसमेंट में
लुट जाने के भय से

संभव है कि इस प्रक्रिया में तुम 
चरित्रहीन घोषित कर दी जाओ 
पर न घबराना किसी लांछन से 
ओढ़ लेना उसे इक ढाल की तरह 
सुनो, मत रखो आशा किसी कृष्ण की  
पलटो इतिहास, सदियों से इस लड़ाई में 
तुम ही हारती रही हो सदैव 
आख़िर कब तक आग में कूदोगी? 
कितनी बार धरती में समाओगी? 
झूठे मान-सम्मान की ख़ातिर
कब तक अपनों के ही हाथों  
टुकड़ा-टुकड़ा कर दी जाओगी?

इसीलिए यही वो समय है 
जब बोलना आवश्यक है 
यही वो समय है 
जब तुम्हें मौन कर दिया जाएगा 
डरो मत, सहमो मत, छुपो मत
ठहरो मत, 
भय के बादल को चीरकर निकलो 
हाथ थामो, मिलकर चलो
सुनो, लड़कियों
आत्म-सम्मान की जंग लड़ो
अपनी आवाज़ से गुँजा दो ये सर जमीं
बहुत सह चुकीं तुम
चलो, बहुत हुआ अब 
उठो..... उठो,
उठो और   
...क्रांति का उद्घोष करो!
- प्रीति 'अज्ञात'

https://www.youtube.com/watch?v=o_m8AQ2c2bY&t=1s

Tuesday, April 10, 2018

ज़िंदगी, हर रोज़

रोज़ ही नाराज़ हुई फिरती हूँ 
रोज़ ही दिल से गले मिलती हूँ
रोज़ ही चीरती है ज़ख्म मेरे
रोज़ ही बैठकर मैं सिलती हूँ  

रोज़ ही भूलना चाहती हूँ इसे 
रोज़ ही यादों में इसकी धंसती हूँ 
रोज़ ही दिल ये डूबता है मेरा
रोज़ ही खुल के ख़ूब हँसती हूँ

रोज़ ही छोड़ने की कोशिश में 
रोज़ ही इश्क़ इसको करती हूँ
रोज़ ही जीती हूँ उम्मीदों में 
रोज़ ही टूटकर भी मरती हूँ 

रोज़ ही काटती है पंख मेरे 
रोज़ ही जोरों से ज़रा उड़ती हूँ
रोज़ ही तोड़ती है जी भरके 
रोज़ ही थोड़ा-थोड़ा जुड़ती हूँ  

रोज़ ही चुप्पी साधती हूँ कहीं 
रोज़ ही बेवजह भी बकती हूँ 
रोज़ ही सोचती आराम करूँ 
रोज़ ही चूरकर मैं थकती हूँ 

रोज़ ही जगती हूँ सूरज की तरह 
रोज़ ही साँझों को तनहा ढलती हूँ   
रोज़ ही शिक़वा इसी से होता है  
रोज़ ही इधर को लौट चलती हूँ 
- कॉपीराइट © प्रीति 'अज्ञात'

Saturday, April 7, 2018

इश्क़ बस देह भर ही नहीं होता जानां!

इश्क़ बस देह भर ही नहीं होता जानां 
ये जो एक थकान भरे दिन के ढलते-ढलते 
जब उसका हाथ थाम तुम कहते हो न 
सुनो, अब बैठ भी जाओ कुछ पल 
कितना काम करती हो दिन भर 
वही इश्क़ की पहली फुहार बन महकती है

किसी सुस्त रविवार की अलसाई सुबह की
अधखुली आँखों की इक मासूम करवट 
जब वो घड़ी देख अचानक उठ बैठती है घबराकर 
एन उसी वक़्त चाय का कप आगे सरकाकर तुम्हारा यूँ कहना 
लो, आज मेरे हाथों की चाय पीकर देखो 
ख़ुदा क़सम! इश्क़ की कहानी तभी पायदान चढ़ती है

मेहमानों के अचानक आने और उसकी हड़बड़ाहट के बीचों-बीच 
तुम्हारा झटपट सलाद तैयार कर
क्रॉकरी निकाल देना भी 
इश्क़िया अहसास का एक धड़कता पन्ना ही तो है

वो जब कहीं लौट जाने को उदास मन और भरी आँखों से
मुस्कान को होठों से सटाकर, चुपचाप लगी होती है पैकिंग में
उसी समय उसकी ज़रूरी चीज़ें पलंग पर रख आना
उसके कपड़ों को धूप में सुखाना या पलट आना 
तौलिये को भीगने से बचाने की सोच लिए
अपनी तौलिया थमा आना 
ये सारे भाव इश्क़ के अपठित गद्यांश हैं प्रिय

ट्रेन के सफ़र में हँसते हुए उसे विंडो सीट थमा देना 
या कि शरारती आँखों से बैग को बीच से हटा
हौले-से उसके और क़रीब खिसक आना
ये भी इस मुए इश्क़ की ही करामात है जानां

तुम्हें क्या पता कि किसी भीड़भाड़ भरे प्लेटफॉर्म या
वाहनों से पटी सड़क पर 
उसकी अंगुली को किसी बच्चे की तरह थाम लेना
कैसे सुरक्षा-कवच की तरह ढक लेता है उसे 
यही तो है इश्क़ का सबसे ख़ूबसूरत अंदाज़ ए बयां

आहिस्ता से उसके माथे को चूमना
कंधे पर सर टिका बैठना
उंगलियों में उंगलियाँ फंसा कुछ भी न बोलना 
या गोदी में यूँ ही सर रख लेट जाना 
एक ही प्लेट में साथ भोजन खाना 
उसके प्यारे पंछियों के लिए 
दाना-पानी रख आना 
उसके इर्दगिर्द यूँ ही गुनगुनाना 
तो कभी एकटक देख बेवज़ह मुस्कुराना 
ये सब और ऐसी कितनी ही ढेरों अदाएँ 
इश्क़ की किताब की अनगिनत,अनकही बातें हैं

पर जब भी ऐसा कुछ करो 
तो स्त्री की आँखों को जरूर पढ़ना 
और देखना इश्क़ की लहर को गुजरते हुए
खिलखिलाती, मचलती अदाओं को ठुनकते हुए
यूँ तुम तो जानते ही हो, पर फिर भी 
कहा है दोबारा तुमसे अभी 
इश्क़ बस देह भर ही नहीं होता जानां!
है न! 😍
- प्रीति 'अज्ञात'

Wednesday, April 4, 2018

बाबाजी का ठुल्लू

ताजा काव्य 

छोड़-छाड़ के मोह सग दुनिया दई थी त्याग 
पर का करिहें देस में मच गई इत्ती आग 
मच गई इत्ती आग के न रओ, काऊ को कछु मोल 
आये मंत्री भांजके, बाबा दुनिया है गई ढोल

हाय! दुनिया है गई ढोल तो फित्तो, आओ हमऊ बजाएँगे
मारा गला में डार के, चर्चा-चिंता करवे आयेंगे
तुम मुरख बस लड़त फिरो और करो नौकरिया खोज 
राजाजी के राज में हमरी तो है गई मौज

मिल गयो डीज़ल, नौकर चाकर, घूमन काजे भत्ता 
तुम टुकुर-टुकुर कत्ते रहियो हमको तो मिल गई सत्ता 
पढ़ लिखके कछु न होएगो, बस बनते रईयो उल्लू 
भौत चिरात थे पैले हमको, अब तुम ल्यो बाबाजी को ठुल्लू 
- कॉपीराइट © प्रीति 'अज्ञात'
Pic Credit: Google