Tuesday, January 5, 2016

DIFF 2015

अबके कुछ तो ख़ास हुआ है
जीने का एहसास हुआ है

चोरों ने फिर बदली वर्दी
देश में फिर बदलाव हुआ है

ख़ूब बंटी है रात में दारू
क्या कोई चुनाव हुआ है

सूख गया बारिश में नहाकर
खेत कोई बर्बाद हुआ है

चाल इश्क़ में चले सियासी
कौन यहाँ आबाद हुआ है

सोख रहा है लहू तिरंगा
सरहद पर संवाद हुआ है
- प्रीति 'अज्ञात'

चौथे दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (DIFF 2015) के लिए मेरी यह रचना चयनित हुई थी.
इस फेस्टिवल में फिल्म के साथ-साथ कला और साहित्य को भी प्रोत्साहित किया जाता है. यह कार्यक्रम 5-10 दिसंबर 2015 के बीच दिल्ली में संपन्न हुआ. वहाँ तो जाना न हो पाया, पर उनकी पुस्तक की तस्वीर साझा कर रही हूँ.

1 comment:

  1. लाजवाब शेरोन से सजी है ये ग़ज़ल .. बधाई

    ReplyDelete