निरर्थक है प्रमाणित सत्य को
अस्वीकारते हुए
करवट बदल सो जाना
निरर्थक है भावों को
शब्दों की माला पहनाते
आशंकित मन का
मध्य मार्ग ही
उनका गला घोंट देना
निरर्थक है बार-बार धिक्कारे हुए
इंसान का
उसी चौखट पर मिन्नतें करना
निरर्थक है फेरी हुई आँखों से
स्नेह की उम्मीद
निरर्थक है बीच राह पलटकर
प्रारम्भ को फिर पा जाना
हाँ, सचमुच निरर्थक ही है
ह्रदय का मस्तिष्क से
अनजान बन जाने का हर आग्रह
ग़र समेटनी हों
हर बिखरती स्मृति
टूटते स्वप्नों के साथ
विदा ही प्रत्युत्तर हो
हर मोड़ पर खड़े चेहरों का
और समझौता ही बनता रहे
गतिमान जीवन का एकमात्र पर्याय
तो फिर सार्थक क्या?
ये जीवन भी तो
जिया यूँ ही …
निरर्थक!
- प्रीति 'अज्ञात'
Pic. Credit: Google
अस्वीकारते हुए
करवट बदल सो जाना
निरर्थक है भावों को
शब्दों की माला पहनाते
आशंकित मन का
मध्य मार्ग ही
उनका गला घोंट देना
निरर्थक है बार-बार धिक्कारे हुए
इंसान का
उसी चौखट पर मिन्नतें करना
निरर्थक है फेरी हुई आँखों से
स्नेह की उम्मीद
निरर्थक है बीच राह पलटकर
प्रारम्भ को फिर पा जाना
हाँ, सचमुच निरर्थक ही है
ह्रदय का मस्तिष्क से
अनजान बन जाने का हर आग्रह
ग़र समेटनी हों
हर बिखरती स्मृति
टूटते स्वप्नों के साथ
विदा ही प्रत्युत्तर हो
हर मोड़ पर खड़े चेहरों का
और समझौता ही बनता रहे
गतिमान जीवन का एकमात्र पर्याय
तो फिर सार्थक क्या?
ये जीवन भी तो
जिया यूँ ही …
निरर्थक!
- प्रीति 'अज्ञात'
Pic. Credit: Google
No comments:
Post a Comment